मानसून में गलती से भी घूमने ना जाएँ इन हिल स्टेशनों पर, पड़ सकते हैं मुसीबत में
मानसून में जहाँ प्राक्रतिक सुन्दरता अपने चरम पर रहती है, वहीं इस समय कई हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान करना पर्यटकों के लिए मुसीबतों से भरा हुआ हो सकता है
Pic Credit- unsplash
आइये जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहाँ मानसून के समय घूमने का प्लान करने से बचना चाहिए.
Pic Credit- unsplash
केदारनाथ मंदिर करीब 11755 फीट की ऊंचाई पर स्थित है . साल 2013 में आई भीषण आपदा के बाद से लोगों ने मानसून के समय केदारनाथ यात्रा करना बहुत कम कर दिया है
दार्जिलिंग में चाय के बागान मानसून में और भी सुन्दर नजर आते हैं. इन नजारों को देखकर कोई भी प्रकृति प्रेमी मंत्रमुग्ध हो सकता है. हालाँकि, सुन्दर नजारों के साथ ही मानसून के दौरान यहाँ भूस्खलन जैसी कई भयावह प्राकृतिक आपदाएँ भी देखने को मिलती हैं.
शिमला हर समय पर्यटक की भीड़ से खचाखच भरा होता है. लेकिन जब बात मानसून की आती है तो शिमला का पर्यटन बिल्कुल फीका पड़ जाता है. मानसून में शिमला घूमने का प्लान खतरे से खाली नहीं हो सकता है.
मानसून के दो महीने (जून-जुलाई) यहाँ घूमने का प्लान ना बनाएं. यहाँ बाढ़ और बदल फटने जैसी घटनाएं आम बात हैं. ऐसे में कई दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं रहती हैं.