July 06, 2024

नार्थ ईस्ट के इन खूबसूरत पहाड़ों के आगे शिमला मनाली भी हैं फेल

घूमने के शौकीन लोग छुट्टियाँ मनाने के लिए शिमला और मनाली जैसे खूबसूरत हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि नार्थ ईस्ट में भी ऐसी कई सुन्दर जगहें हैं, जहाँ आप वैकेशन प्लान कर सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

असम के बोरेल पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित हाफलॉन्ग, राज्य का सबसे ऊँचा और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसे 'व्हाइट एंट हिलॉक' के नाम से भी जाना जाता है.

Pic Credit- unsplash

हाफलोंग, असम

ईटानगर, भारत के पूर्व में स्थित किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ऊपर की तरफ जहाँ बर्फ से ढकी सुन्दर हिमालय की चोटियाँ हैं तो वहीं दक्षिण में सुन्दर ब्रह्मपुत्र नदी बह रही है.

Pic Credit- unsplash

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश

चेरापूंजी, देश की सबसे अधिक बारिश वाली जगहों में से एक है, यहाँ चारों ओर केवल हरियाली ही हरियाली नजर आती है. यहाँ की खास बात है की यहाँ हर जगह पेड़ों के पुल बनाए गए हैं.

Pic Credit- unsplash

चेरापूंजी, मेघालय

2669 मीटर की ऊँचाई पर स्थित तवांग पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान है. ये जगह खूबसूरत मठों के लिए जानी जाती है. यहाँ आपको 400 साल पुराने मठ भी देखने को मिलेंगे

Pic Credit- unsplash

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

सिक्किम एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन है. यहाँ से आप कंचनजंघा के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

गंगटोक, सिक्किम

शिलोंग, मेघालय की राजधानी है और इसकी सुन्दरता को देखते हुए इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

Pic Credit- unsplash

शिलोंग, मेघालय

मानसून में गलती से भी घूमने ना जाएँ इन हिल स्टेशनों पर, पड़ सकते हैं मुसीबत में