कटरा में घूमने की बेहद खूबसूरत जगहें

कटरा धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है। यदि आप जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बनाए, तो एक बार कटरा में जरूर घुमे 

बाबा धनसर – Baba Dhansar

बाबा धनसर मंदिर कटरा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर बेहता नीले पानी का झरना यहाँ की खूबसूरती है। बहुत से लोग झरने के पास फोटोग्राफी करने के लिए आते हैं, 

सीआर वाटरफॉल – CR Waterfall

कटरा में स्थित सीआर वॉटरफॉल एक बहुत ही प्यारा और बहुत ही आकर्षक झरना है। जो कटरा से लगभग 29.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झरना लगभग 29 मीटर ऊँचा है, जो बहुत ही ऊंचे पहाड़ से नीचे गिरता है। 

झज्जर कोटली – Jhajjar Kotli

झज्जर कोटली कटरा में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत गाँव है। यह जगह कटरा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छा प्लेस है। 

वैष्णो देवी – Vaishno Devi

कटरा में स्थित वैष्णो देवी एक मंदिर है। यह मंदिर अपने आस-पास की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह मंदिर पहाड़ों की ऊँचाइयों पर स्थित है। यदि आपको ट्रैकिंग का शौक है, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट होने वाली है। 

पटनीटॉप हिल स्टेशन – Patnitop Hill Station

पटनीटॉप एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कटरा से लगभग 87.1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर सर्दियों में बहुत ही ज्यादा बर्फबारी होती है