Katra Me Ghumne Ki Jagah: कटरा भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के रियासी जिले में स्थित एक शहर है। यह छोटा सा शहर त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। कटरा मूल रूप से वैष्णो देवी के लिए प्रसिद्ध है। हिंदू धर्म के लोगों में वैष्णो देवी का बहुत स्थान है।
कटरा धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है। यदि आप जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बनाए, तो एक बार कटरा में जरूर घुमे, तो चलिए बात करते हैं – Katra Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!
कटरा घूमने का खर्च | लगभग 20,000 से 25,000 रुपये |
कटरा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | मई से जुलाई के बीच |
Katra Me Ghumne Ki Jagah- Places to Visit in Katra in Hindi
1. बाबा धनसर – Baba Dhansar
कटरा में स्थित बाबा धनसर एक प्रसिद्ध मंदिर है। बाबा धनसर मंदिर कटरा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर बेहता नीले पानी का झरना यहाँ की खूबसूरती है। बहुत से लोग झरने के पास फोटोग्राफी करने के लिए आते हैं,
2. सीआर वाटरफॉल – CR Waterfall
कटरा में स्थित सीआर वॉटरफॉल एक बहुत ही प्यारा और बहुत ही आकर्षक झरना है। जो कटरा से लगभग 29.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झरना लगभग 29 मीटर ऊँचा है, जो बहुत ही ऊंचे पहाड़ से नीचे गिरता है।
यहाँ का नजारा काफी खूबसूरत होता है। यहाँ पर बहुत से लोग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए आते हैं अगर आप कटरा आते हैं, तो इस जगह पर जरूर विजिट करें।
3. झज्जर कोटली – Jhajjar Kotli
झज्जर कोटली कटरा में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत गाँव है। यह जगह कटरा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छा प्लेस है। यहाँ पर आपको समय बिताने के लिए एक पार्क और बहुत ही खूबसूरत व्यू मिल जाएंगे।
यहाँ पर एक नदी भी है, जहाँ पर गर्मियों में बहुत से लोग आते हैं, और गर्मियों का मजा उठाते हैं।यहाँ पर सर्दियों में भी टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। यदि आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है, तो आप यहाँ पर आकर अपनी फोटोग्राफी जरूर करें।
4. वैष्णो देवी – Vaishno Devi
कटरा में स्थित वैष्णो देवी एक मंदिर है। यह मंदिर अपने आस-पास की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह मंदिर पहाड़ों की ऊँचाइयों पर स्थित है। यदि आपको ट्रैकिंग का शौक है, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट होने वाली है।
इस मंदिर तक जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जिसका रास्ता बहुत ही खूबसूरत वादियों से होते हुए इस मंदिर तक पहुंचता है। यहाँ पर आपको एक नीले पानी का झरना भी देखने को मिल जाएगा, जो इस जगह की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।
5. पटनीटॉप हिल स्टेशन – Patnitop Hill Station
दोस्तों यदि आप कटरा में किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते है, तो यह कटरा का सबसे नजदीकी हिल स्टेशन है। पटनीटॉप एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कटरा से लगभग 87.1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर सर्दियों में बहुत ही ज्यादा बर्फबारी होती है,
जिसे देखने दूर-दूर से टूरिस्ट यहाँ पर आते हैं। गर्मियों में भी यह जगह पूरी तरीके से हरी-भरी हो जाती है। आप इस हिल स्टेशन पर गर्मी तथा सर्दी किसी भी मौसम में आ सकते हैं, यह हिल स्टेशन दोनों मौसम में खूबसूरत ही रहता है।
कटरा कैसे जाएं- How to Reach Katra in Hindi
हवाई मार्ग द्वारा (Katra By Flight) – कटरा का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जम्मू में सतवारी हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा 51 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा देश के सभी हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
रेल मार्ग द्वारा (Katra By Rail) – कटरा का सबसे निकटतम रेल्वे स्टेशन जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल्वे स्टेशन है। आप अपने करीबी रेल्वे स्टेशन से जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल्वे स्टेशन पहुँचे सकते हैं।
बस मार्ग द्वारा (Katra By Bus) – जम्मू के सभी शहरों तक के लिए कटरा के लिए नियमित बसें चलती हैं। आप अपने नजदीकी शहर से कटरा तक के लिए बस के द्वारा जा सकते हैं।
कटरा में कहाँ ठहरे- Where to Stay in Katra
दोस्तों यदि आप कटरा में घूमने आए हैं, और आप सोचेंगे होंगे कि हम कटरा में कहाँ ठहरे। तो हम आपके लिए कटरा के कुछ अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। इन होटल की मदद से आप कटरा में आसानी से रुक सकते हैं।
यह होटल है- RS गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन टू राधिका होटल, राधिका होटल एंड रेस्टोरेंट, भारती लॉज, OYO 48533 होटल आर्न पैलेस, सूर्या होटल, होटल श्रीकृष्ण, होटल श्री उत्तम पैलेस कटनी, होटल श्री लक्ष्मी विलास, होटल इंडिया, होटल वत्सल, होटल मखीजा पैलेस, होटल लोटस इन्न कटनी आदि।
कटरा का प्रसिद्ध खाना- Famous Food in Katra
आप कटरा में घूमने जाए तो वहाँ पर खाने के लिए क्या मिलेगा? आप इस बात की भी टेंशन छोड़ दीजिए! क्योंकि कटरा मे आपको खाने के लिए तरह-तरह के स्वादिस्ट व्यंजन मिल जाएंगे। कटरा के कुछ फेमस पकवान हैं –
राजमा चावल, आलू डैम, पनीर बटर मसाला, छोले भटूरे, दाल मखनी, कश्मीरी पुलाव, गुलाब जामुन, नवरतन कोरमा, कचालू चाट, पोहा, रोगन जोश, कश्मीरी गाद, मोदक पुलाव, थुक्पा, खंबीर आदि। ये सब पकवान कटरा के स्पेशल डिश मे शुमार होते हैं।
इसे भी पढ़ें- हाथरस में घूमने के लिए बेस्ट जगहें