Best Places to Visit in July: जुलाई में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, मना सकते हैं वेकेशन

Places To Visit in July: मानसून के आते ही उमेश भरी गर्मी कम होने लगती है, जुलाई के महीने में मानसून पूरे देश में अपनी दस्तक दे देता है. बारिश होने के कारण मौसम एकदम सुहाना हो जाता है और यह मौसम घूमने के लिए बेस्ट होता है. देश में ऐसी बहुत सारी जगहें (Places to visit in July) हैं, जहां का नजारा मानसून में बहुत ही सुंदर हो जाता है.

जुलाई के महीने से मानसून की शुरुआत हो जाती है, इस समय न अधिक मूसलाधार बारिश होती है और न ही अधिक गर्मी [पड़ती है. ऐसे में यह महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट रहता है, जुलाई के महीने में बहुत अधिक छुट्टियां तो नहीं मिलती है, लेकिन वीकेंड पर ट्रिप प्लान (Weekend Destinations) करने का यह सबसे बढ़िया टाइम रहता है. 2 दिन की ट्रिप के लिए ऐसी जगहों का चयन कर सकते हैं, जहां घूमने के लिए खर्च भी कम लगेगा और मौसम भी बड़ा सुहावना रहता है. चलिए जानते हैं जुलाई के महीने में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों (July me Ghumne ki jagah) के बारे में.

केरल में घूमने की जगहें- Places to Visit in July in Kerala

जुलाई में गर्मी तो रहती है, लेकिन मानसून के आने से ही इस गर्मी से राहत मिल जाती है. ऐसे में जुलाई के महीने में मानसून का पूरा लुफ्त उठाने के लिए आप केरल जैसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं. केरल में आपको मुन्नार, पेरियार पोनमुडी और अलेप्पी जैसे ही अनेक हिल स्टेशन और खूबसूरत जगहैं घूमने (July ma ghumne ki jagah) के लिए मिल जाती है. केरल के इन खूबसूरत शहरों (Tourist Places in Kerala) और हिल स्टेशनों तक पहुंचने के लिए आपको त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट, कोचिंन एयरपोर्ट या फिर एर्नाकुलम जंक्शन, पालाकक्ड जंक्शन, त्रिवरुनानथपुरम सेंट्रल जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मानसून के समय बिल्कुल भी न बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

कर्नाटक में घूमने की जगहें- Places to Visit in July in Karnataka

यदि आप जुलाई के महीने में मानसून (Monsoon Places) के सुहावने मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपको जरूर ही कर्नाटक बेहद खूबसूरत और फेमस कुर्ग हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान करनी चाहिए. कर्नाटक में कुर्ग हिल स्टेशन के अतिरिक्त आप चिकमंगलूर में ट्रैकिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज में भी भाग ले सकते हैं. कर्नाटक के अन्य प्रमुख आकर्षणों में नंदी हिल्स, बीआर हिल्स, उडुपी और केम्मनगुंडी आदि पर्यटन स्थल फेमस (Famous Places in Karnataka) हैं. उडुपी से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित अगुंबे हिल स्टेशन भी टूरिस्टों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.

महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल- Best Places to Visit in July in Maharashtra

महाराष्ट्र में ऐसे कई हिल स्टेशन (Places to visit in Maharashtra) और शहर है, जहां आप जुलाई के महीने में वीकेंड के समय पर आसानी से घूमने जा सकते हैं. महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशनों में महाबलेश्वर हिल स्टेशन, अंबोली हिल स्टेशन, लोनावाला, माथेरान, अलीबाग और पंचगनी जैसी जगहें प्रमुख हैं. इन जगहों पर घूमने के लिए आपको जून जंक्शन, पुणे एअरपोर्ट या मुंबई ऐरपोर्ट से सफ़र की शुरुआत करनी होगी.

राजस्थान के खूबसूरत पर्यटन स्थल- Top Places to Visit in July in Rajasthan

राजस्थान बेहद खूबसूरत और प्राचीन शाही किलो (Tourist Places in Rajasthan) के लिए जाना जाता है. राजस्थान में आप जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, पुष्कर, माउंट आबू और बूंदी जैसी अनेक जगहों पर घूमने जाने का प्लान सकते हैं. मानसून में इन सभी शहरों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. मई-जून में जहां जयपुर और उदयपुर जैसे कई शहरों में घूमने जाना एक गलत फैसला हो सकता है, वहीं मानसून और सर्दियों के मौसम में इन जगहों पर घूमना एक अलग एहसास दिलाता है. उदयपुर में एतिहासिक स्थल, किले और बेहद सुन्दर और मनोरम झील की सैर करना बिल्कुल ना भूलें.

इसे भी पढ़ें- हाथरस में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

Leave a Comment