Kullu Manali In Hindi : कल्लू और मनाली हिमाचल प्रदेश के दो फेमस हिल स्टेशन (Hill Station) है, जो हिमालय की बर्फ से ढकी ऊंची ऊंची पर्वतमालाओं की गोद में बसे हैं, यह दोनों ही पर्यटन स्थल देश के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinaitons) की सूची में सबसे ऊपर रहते हैं। हर वर्ष कुल्लू मनाली (Kullu Hill Station) घूमने के लिए हजारों लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं, कुल्लू हिल स्टेशन, सुंदर घाटियों, मंदिरों और बेहद सुरम्य स्थलों के लिए प्रसिद्ध है जबकि मनाली नदी, पहाड़ों और अनेक प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है।
देश के लगभग हर कोने से टूरिस्ट यहां बर्फ का आनंद लेने, अपनी छुट्टियां मनाने, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। ये दोनों ही हिल स्टेशन देवदार के घने जंगलों से घिरेरे हैं जिस कारण इनकी सुंदरता और भी अधिक मनमोहक लगती है। इस आर्टिकल में हम कुल्लू-मनाली हिल स्टेशन टूर की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें हम आपको कुल्लू हिल स्टेशन और मनाली हिल स्टेशन (Manali Hill Station) में स्थित फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, घूमने की बेस्ट जगहें, घूमने का बेस्ट समय, यहाँ कैसे पहुंचें आदि जानकारियां देने वाले हैं. इसके साथ ही हम इस आर्टिकल में कुल्लू-मनाली के बेस्ट होटल और यहाँ होने वाली बर्फ़बारी का समय भी बताएँगे.
कुल्लू मनाली के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Kullu Manali In Hindi
- मनाली का नाम पहले मनु आलय था, जो फेमस हिन्दू कानूनविद के नाम पर रखा गया था. मनु आलय का अर्थ मनु के निवास से है.
- मनाली, तीन समीपवर्ती सुन्दर पहाड़ियों का एक संग्रह है, जिनमें से सभी में एक गाँव और एक पुराना मंदिर स्थित है.
- पुरानी मनाली में मनु मंदिर, वशिष्ठ में वशिष्ठ मंदिर और ढुंगरी में एक हदिम्बा मंदिर स्थित है.
- सबसे पहले यूरोपीय पर्यटकों ने इसकी खोज की थी, इस कारण वर्तमान समय में यहाँ बड़ी संख्या में यूरोपीय कैफ़े देखने को मिलते हैं.
- मनाली में स्थित फेमस हिडिम्बा मंदिर, विशाल देवदार की लकड़ी से बनाया गया है, स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर 400 साल पुराना है.
कुल्लू मनाली में घूमने की बेस्ट जगह – Kullu Manali Tourist Places In Hindi
यदि आप हिल स्टेशनों (Hill Stations) पर घूमने की शौकीन हैं और कुल्लू-मनाली घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इन स्थानों पर जरूर घूमना चाहिए.
रोहतांग दर्रा- Rohtang Pass Kullu Manali in Hindi
कुल्लू मनाली घूमने आने वाले टूरिस्टों में रोहतांग दर्रा प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. यहाँ अधिकांश टूरिस्ट बर्फ़बारी का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं. रोहतांग दर्रा, कुल्लू बस स्टैंड से केवल 92 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि मनाली बस स्टैंड से रोहतांग की दूरी 51 किलोमीटर है.
मणिकरण साहिब- Manikaran Sahib Kullu Manali in Hindi
मणिकरण साहिब सिखों का एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा और तीर्थ स्थल है यहां सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हर साल आते हैं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में स्थित यह पवित्र गुरुद्वारा गुरु नानक जी से सम्बंधित है. यहाँ गर्म पानी झरने देखने को मिलते हैं.
सोलांग घाटी- Solang Valley in Hindi
सोलांग घाटी, कुल्लू-मनाली में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यह घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, जोरबिंग ट्रेकिंग और रोपवे के लिए फेमस है. मनाली से 14 किमी और कुल्लू से केवल 54 किमी की दूरी पर स्थित है.
कसोल- Kasol Hill Station in Hindi
कसोल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली हिल स्टेशन की पार्वती घाटी तट पर स्थित एक बेहद खूबसूरत गाँव है, कसोल ट्रेकिंग, बाइकिंग, खीरगंगा, सुन्दर तोश वैली, और अनेक एडवेंचर के लिए जाना जाता है. एडवेंचर प्रेमी बड़ी संख्या में यहाँ जाते हैं.
हम्प्टा दर्रा- Hampta Pass Himachal Pradesh in Hindi
हम्प्टा, हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा पर्वतीय दर्रा है, जो कुल्लू घाटी से लाहौल घाटी तक जाता है. यहाँ आपको रंग-बिरंगे वन्यजीवों, अनेक सुन्दर वॉटरफॉल, ग्लेशियर और झीलों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.
पार्वती घाटी- Parwati Valley in Kullu Manali
सुन्दर वनस्पतियों, झरनों और प्रकृति के सुन्दर नजारों से आच्छादित यह घाटी पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है. यहाँ आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं.
भृगु झील- Bhirgu Lake in Hindi
कुल्लू-मनाली से सबसे फेमस जगहों में से एक भृगु झील, यहाँ से सबसे बेहतरीन दर्शनीय स्थलों में से एक है. यह झील सुन्दर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला और रोहतांग दर्रे के पूर्व में गुलाबा गाँव के पास स्थित है. मान्यता है कि इसी झील के किनारे महर्षि भृगु ध्यान किया करते थे. इसी वजह से आज यह झील इतनी प्रसिद्द हो गयी है.
ओल्ड मनाली- Old Manali Hill Station, Himachal Pradesh
ओल्ड मनाली, प्रकृति प्रेमियों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, यहाँ आपको प्रकृति के सुन्दर नजारों के बीच खूबसूरत और विचित्र कैफ़े, रेस्टोरेंट देखने को मिलते हैं. इसके अलावा यह स्थान शौपिंग और चेरी की लिए फेमस है.
कुल्लू-मनाली हिल स्टेशन की इन सभी फेमस जगहों के अलावा आप यहाँ हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, कोठी गाँव, वन विहार नेशनल पार्क, रघुनाथ मंदिर, नेहरू कुंड और गुलाबा गाँव जैसी अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
कुल्लू-मनाली घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kullu Manali Hill Station In Hindi
मनाली हिल स्टेशन में आप साल भर में किसी भी समय घूमने के लिए जा सकते हैं. कुल्लू मनाली हिल स्टेशन की सुखद जलवायु और सुरम्य प्रवेश के कारण ट्रैकिंग, स्कीइंग और पर्वतारोहण के लिए इसे एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाता है, लेकिन यहाँ के अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए आपको अलग-अलग समय का निर्धारण करना होगा, तभी आप यहाँ की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं.
दिसंबर से मार्च- December to March
दिसंबर माह से कुल्लू मनाली स्टेशन में बर्फबारी शुरू हो जाती है, यदि आप बर्फबारी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको दिसंबर से मार्च के बीच कुल्लू मनाली घूमने का प्लान करना चाहिए. इस दौरान आप यहां स्कीइंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा आप हिडिंबा मंदिर घूमने जा सकते हैं.
अप्रैल से जून- April to June
गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक पर्यटक कुल्लू मनाली घूमने के लिए जाते हैं. चूँकि इन महीनों में भारत के शहरी हिस्सों में गर्मी का कहर रहता है और लोग इस भयंकर गर्मी से निजात पाने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान करते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक है रोहतांग दर्रा घूमने जाते हैं मई के दूसरे हफ्ते में रोहतांग दर्रा सभी लोगों के लिए खुल जाता है, इसके अलावा पर्यटक गर्मी के मौसम में सोलंग वैली एक्सप्लोर करते हैं और ब्यास नदी में राफ्टिंग का आनंद लेते हैं.
जुलाई से नवंबर- July to November
मानसून शुरू होते ही हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की आवाजाही कम हो जाती है, जुलाई-अगस्त (July-August Tourist Destinations) मानसून अपने चरम पर रहता है. इस समय कुल्लू मनाली और अन्य हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान न बनाएं. मानसून सीजन में पहाड़ी इलाकों में अधिक बारिश से सड़कें टूट जाती और जगह-जगह पर भूस्खलन होता है.
कुल्लू मनाली में ठहरने की जगह – Where to Stay In Kullu Manali In Hindi
कुल्लू मनाली हिल स्टेशन एक चर्चित स्थान है, यहां छुट्टियां मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां आपको रहने के पर्याप्त ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं. मनाली में सैकड़ो होटल, लॉज, कॉटेज और गेस्ट हाउस मिल जाएंगे. आप अपने बजट के हिसाब से मनाली में ठहरने का स्थान ढूंढ सकते हैं जो आपको आसानी से मिल जाएंगे. आप मनाली में स्पैन रिसॉर्ट्स मनाली, एप्पल वैली रिजॉर्ट कुल्लू, बैरागढ़ विला कुल्लू, डेफोडिल कॉटेज मनाली, सोलंग वैली रिजॉर्ट मनाली, राजदूत रिजॉर्ट मनाली जैसे होटल में रुक सकते हैं.
कुल्लू मनाली कैसे पहुंचें – How To Reach Kullu Manali In Hindi
कुल्लू मनाली हिल स्टेशन पहुंचने के लिए आप ट्रेन, बस और हवाई जहाज किसी भी प्रकार की यातायात माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं.
फ्लाइट से कुल्लू मनाली कैसे पहुंचें – How to Reach Kullu Manali by Flight In Hindi
आप हिमाचल प्रदेश के इस प्रमुख हिल स्टेशन तक आसानी से हवाई यात्रा करके पहुंच सकते हैं, यहां का निकटतम हवाई अड्डा भुंतर है. यह हवाई अड्डा मनाली हिल स्टेशन से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आप और इंडिया और किंगफिशर एयरलाइंस की चंडीगढ़, शिमला, दिल्ली और लेह की उड़ान सेवाएँ उपलब्ध हैं. इस हवाई अड्डे से कुल्लू हिल स्टेशन की दूरी केवल 10 किलोमीटर है.
ट्रेन से कुल्लू मनाली कैसे पहुंचें – How to Reach Kullu Manali by Train In Hindi
पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से मनाली हिल स्टेशन में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, दिल्ली से जोगिंदर नगर और पठानकोट तक के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं. बता दें कि पठानकोट से कुल्लू रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 285 किलोमीटर है जबकि जोगिंदर नगर से यह दूरी 126 किलोमीटर है.
बस से कुल्लू मनाली कैसे पहुंचें – How to Reach Kullu Manali by Bus In Hindi
हिल स्टेशनों पर छुट्टियां मनाने के लिए अधिकतर टूरिस्ट सड़क मार्ग से यात्रा करना पसंद करते हैं, अधिकांश यात्री दिल्ली से कुल्लू मनाली के लिए बसों से यात्रा करते हैं. दिल्ली से कुल्लू मनाली स्टेशन की दूरी करीब 522 किलोमीटर है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की बसों की नियमित रूप से अंबाला चंडीगढ़ शिमला डलहौजी और अन्य जिलों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी है.