Best Places to Visit in July: जुलाई में घूमने की 5 सबसे अच्छी जगहें, जरुर बनाएं घूमने का प्लान

Best Places to Visit in July in India in Hindi: जुलाई के महीने में मानसून लगभग भारत के सभी हिस्सों में अपनी दस्तक दे देता है और देश में झमाझम बारिश की शुरुआत हो जाती है. मानसून के आने से न केवल लोगों को चिलचिलाती गर्मी से आराम मिलता है, बल्कि इस समय प्रकृति की सुंदरता भी अपने चरम पर होती है. मानसून के आने से चारों तरफ हरियाली बढ़ जाती है और लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खूबसूरत जगहों (Monsoon Travel Destination) पर घूमने का प्लान बनाते हैं.

यदि आप भी मानसून में कहीं घूमने का प्लान (July me ghumne ki jagah) कर रहे हैं और घूमने के लिए बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशंस (Places to visit in July) सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप मानसून के दौरान अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं और बारिश का लुफ्त उठा सकते हैं.

इन जगहों पर आपको प्राकृतिक सुन्दरता, नदी, झरने और सुखद माहौल की अनुभूति होती है, ये जगहें देशभर से पर्यटकों को अपनी सुन्दरता की ओर आकर्षित करती हैं. चलिए जानते हैं कुछ बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में जहाँ आप जुलाई के महीने में घूमने का प्लान (Places to Visit in July) कर सकते हैं.

जुलाई में घूमने की बेस्ट जगहें– Best Places to Visit in July in Hindi

केरल – Kerala in Hindi  

केरल निश्चित ही मानसून में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है, मानसून के दौरान केरल की हरी भरी हरियाली और यहां की तरोताजा कर देने वाली बारिश केरल को बेहद ही खूबसूरत बना देती है. केरल, दक्षिण भारत में मानसून के समय घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों (July Travel) में से एक है. केरल में घूमने के लिए कई फेमस और सुन्दर जगहें (Kerala me ghumne ki jagah) हैं, जिनमें कोच्चि, अलेप्पी, वायनाड, वर्कला, पूवर, देविकुलम, कुमारकोम और त्रिशूर जैसी जगहें प्रमुख हैं.

यहाँ आप पेरियार नेशनल पार्क घूम सकते हैं, कोवलम के सुन्दर बीच पर टहलने जा सकते हैं, हाउसबोट में रहने का लुफ्त उठा सकते हैं और थेक्कडी में बांस राफ्टिंग करने जैसी अनेक एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं.

वैली ऑफ फ्लावर्स – Valley Of Flowers In Hindi

वैली ऑफ़ फ्लावर्स या फूलों की घाटी, उत्तराखंड के सबसे सुन्दर टूरिस्ट डेस्टिनेशन और फेमस जगहों (July Tourist Destinations) में से एक है. यहाँ हर साल देश-विदेश से टूरिस्ट घूमने आते हैं. मानसून के आगमन के साथ ही फूलों की घाटी में अनेक तरह के फूल खिलना शुरू हो जाते हैं, यहां फूलों की अनेकों प्रजातियां पाई जाती है जो देश भर से टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Valley Of Flowers) आपके लिए किसी स्वर्ग से काम नहीं है.

फूलों की घाटी में आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और फोटोग्राफी जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. अधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ से हिमालय की ऊँची-ऊँची सुन्दर चोटियों के सुन्दर दृश्य दिखाई देते हैं. हिमालय की चोटियों के ये रमणीय दृश्य किसी भी टूरिस्ट के लिए जन्नत से कम नहीं होते हैं.

इसे भी पढ़ें- मानसून में गलती से भी इन जगहों पर न बनाएं घूमने का प्लान, पड़ सकते हैं मुसीबत में

लेह लद्दाख – Leh Ladakh in Hindi

लेह-लद्दाख की यात्रा करना हर किसी का सपना होता है. पहाड़ी रास्तों और खूबसूरत बौध मठों के लिए जाने जाना वाला लेह-लद्दाख देश की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन (July me ghumne ki jagah) में से एक है. यहाँ की ऊँची-ऊँची चोटियाँ और सुन्दर झीलें इसे पर्यटकों के लिए एक खास जगह बनाता है. लद्दाख कठिन रास्तों, बर्फ़बारी और कई साहसिक गतिविधियों के लिए फेमस है. जून-जुलाई में घूमने के लिए ये एक परफैक्ट डेस्टिनेशन (Perfect Destination to Visit in July) है. यदि आप अभी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ लेह-लद्दाख तो अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

लेह-लद्दाख में एक्स्प्लोर करने की सबसे फेमस जगहों में पैंगोंग झील, लेह पैलेस, मैग्नेटिक हिल चादर ट्रैक, शांति स्तूप, हेमिस मठ और खार्दुंग ला पास प्रमुख हैं. बड़ी संख्या में टूरिस्ट इन जगहों को एक्स्प्लोर करने के लिए हर साल यहाँ जाते हैं. यहाँ आप कैम्पिंग, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी कर सकते हैं.

माउंट आबू – Mount Abu in Hindi

माउंट आबू, राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अपने शांत और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है. जुलाई में घूमने के लिए यह एक आदर्श स्थान है. माउंट आबू की शांत जलवायु पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. सुन्दर जंगल से घिरे इस हिल स्टेशन में आप नक्की झील में नौका विहार का लुफ्त उठा सकते हैं. यहाँ आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, गुरु शिखर, गौमुख मंदिर, अर्बुदा देवी मंदिर, सनसेट पॉइंट जैसी जगहें फेमस हैं.

कुर्ग – Coorg in Hindi

आप जुलाई में कर्नाटक के मशहूर हिल स्टेशन (Hill Station) कुर्ग की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ये हिल स्टेशन यहाँ के हरे भरे वातावरण और शांति के लिए जाना जाता है. कुर्ग हिल स्टेशन इतना खूबसूरत है की इसे भारत के स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है. इस हिल स्टेशन की सुरम्य वादियाँ और और खुबसूरती प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ये जगह पहाड़, नदियों और झरनों का घर माना जाता है. बरसात के मौसम में यहाँ के नजारे बेहद ही मनमोहक नजर आते हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं. बारिश में मौसम में हर किसी ट्रेवलर को यहाँ की ट्रिप जरुर करनी चाहिए.

कुर्ग में आप एबी फॉल्स, इरुप्पु वाटर फॉल्स, मदिकेरी किला, होननामना केर झील और नामड्रोलिंग मठ जैसी सुन्दर जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इसके साथ ही आप कुर्ग में नौका विहार, ट्रैकिंग, चाय और मसालों के बागानों की यात्रा और अनेक पर्यटन स्थलों की एक्सप्लोर कर सकते हैं.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment